Thursday, June 18, 2015

IIT JEE (Advanced) 2015 results out


The results for the Joint Entrance Examination (JEE) Advanced 2015 was declared on Thursday. According to the statistics released by IIT-Bombay, 26, 456 candidates qualified for admission to IITs and NITs. Satvat Jagwani from Satna, Madhya Pradesh topped the exam scoring 469.

The All India Rank (AIR) and Category Rank 
for JEE (Advanced) 2015 is available online on the official webiste jeeadv.iitb.ac.in.

Admission to various courses, including B. Tech, B.E and B. Arch in 20 IITs including IIT(ISM), Dhanbad will depend on the JEE rank. Of the 20 IITs, four – in Tirupati, Goa, Palakkad and Raipur – will be functional from 2015-16session.


CLICK TO CHECK THE RESULT





Friday, June 5, 2015

संबंध बनाते वक्त जोर से चीखने वाली लड़की को 2 हफ्तों की जेल

युवती के पड़ोस में रहने वाले लोगों की नींद अक्सर ये शोर सुनकर टूट जाती थी। पड़ोसियों का कहना है कि जेमा सेक्स करने के दौरान जोर से चीखती थीं। यह शोरगुल करीब 10 मिनट तक चलता था। इस केस में युवती के बॉयफ्रेंड को कोई सजा नहीं सुनाई गई।
जेमा की एक और पड़ोसी महिला ने शिकायत की कि वह सुबह 5 बजे तक पार्टी करती थी और इसके बाद दिन भर सोई रहती थी। महिला ने कहा, 'उसकी चीखें मेरे और मेरे बच्चों के कानों में पड़ती थीं। इससे बचने के लिए मुझे टीवी की आवाज तेज करनी पड़ती थी। उसके पड़ोस में रहना नर्क में रहने से किसी तरह कम नहीं था। अब मैं उसे दोबारा कभी नहीं देखना चाहती हूं।'