Monday, November 24, 2014

दिल्ली की सड़कों पर सफेद साड़ी में घूम रही है भूतनी, वीडियो हुआ वायरल

dilli ki sadako par saphed sadi

रात का अंधेरा. सुनसान सड़क पर स्ट्रीट लाइट की मद्धम रोशनी और इन सब के बीच ऊजली साड़ी में लिपटी एक औरत. बेपरवाह, बेखबर. इस पार से उस पार. एक मोड़ से दूसरी मोड़ तक चहलकदमी करती एक औरत. खौफनाक पहर की यह तस्वीर राजधानी दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाली एक सड़क की है. किसी फिल्मी प्लॉट की तरह रात के उस पहर में डर का साम्राज्य है और कोई भी उस औरत के नजदीक जाने की हिमाकत नहीं करता. इस बीच सड़क से कई गाड़ियां गुजरती हैं. कुछ लोगों की नजर बरबस उस औरत पर जाती है. कुछ चलते बनते हैं तो कुछ उसकी मदद को आगे बढ़ते हैं. लेकिन इससे पहले कि वह और आगे बढ़ पाते, लहू से रंगे उसके दांत मौके की कुछ और ही कहानी बयां करने लगते हैं. जो भी करीब जाता है, दोगुनी तेजी से अपने कदम पीछे खींच लेता है. कुछ पर डर इस कदर हावी हो जाता है कि कुछ सोचने-समझने से पहले ही जमीन पर धूल चखने लगते हैं. लेकिन इस सफेद साड़ी वाली भूतनी की सच्चाई किसी को हैरान नहीं, बल्कि‍ हंसी के ठहाकों के बीच ले जाती है. असल में यह पूरा ड्रामा एक प्रैंक है. यानी मजाक. अगर आपने रामसे ब्रदर्स की पुरानी फिल्में देखी हैं तो यह सब समझने में आपको ज्यादा देर नहीं लगेगी. खैर, यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक महज 5 दिनों में इस वीडियो को 2 लाख 50 हजार 521 बार देखा और सराहा जा चुका है. यानी अगर आपको डर नहीं लगता तो सड़क पर खौफजदा लोगों को देखकर आप भी लगभग तीन मिनट के इस वीडियो का लुत्फ उठा सकते हैं