शर्मनाक: मूवी देखने का भाई-बहन पर हुआ बुरा असर
लव-स्टोरी पर आधारित 'द नोटबुक' मूवी देखने के बाद भाई-बहन पर ऐसा बुरा असर हुआ कि उनके बीच वो सब हो गया जो एक भाई-बहन के बीच कतई नहीं होना चाहिए।
मेट्रो में छपी खबर के मुताबिक जॉर्जिया के रहने वाले 25 साल के टिमोथी सेवॉय और 20 साल की बकनर भाई-बहन हैं।
पुलिस ने उन्हें एक चर्च के बाहर शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले गई और वहां उन्हें असलियत का पता चला।
पुलिस स्टेशन में जाते ही दोनों असलियत बताने से पहले हिचकिचाए। फिर, इस बात को मान लिया कि वो भाई-बहन हैं और ऐसा करने का जिम्मेदार उन्होंने मूवी देखने को बताया।
मेट्रो में छपी खबर के मुताबिक जॉर्जिया के रहने वाले 25 साल के टिमोथी सेवॉय और 20 साल की बकनर भाई-बहन हैं।
पुलिस ने उन्हें एक चर्च के बाहर शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले गई और वहां उन्हें असलियत का पता चला।
पुलिस स्टेशन में जाते ही दोनों असलियत बताने से पहले हिचकिचाए। फिर, इस बात को मान लिया कि वो भाई-बहन हैं और ऐसा करने का जिम्मेदार उन्होंने मूवी देखने को बताया।