Monday, November 24, 2014

9वीं के छात्रों ने बनाई दूसरी की छात्रा की अश्लील क्लिप, स्कूल में बवाल


9vi ke chatro ne banai dusari

देश में यौन हिंसा के मामले नहीं रुक रहे हैं. हैदराबाद के एक स्कूल में बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि नौवीं कक्षा के कुछ छात्रों ने मिलकर दूसरी क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की का स्कूल के बाथरूम में अश्लील वीडियो बनाया. घटना शनिवार की बताई जा रही है. घटना के बाद से अभिभावकों में रोष व्याप्त है और वे स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिभावकों की मांग है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन अब तक आरोपी छात्रों की पहचान नहीं कर पाया है. हालांकि प्रशासन ने भरोसा जताया है कि आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी