गुलाबी नगरी जयपुर में मेहमान आए हैं, सरहद पार से बेहद खास मेहमान. कानोता गांव की बिटिया के लिए पाकिस्तानी दुल्हे के इंतजार में शहर के नारायण निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया था. दुल्हे मियां के साथ पाकिस्तान से करीब सवा सौ बाराती इस अनूठी शादी में शिरकत करने आए थे.
ये नजारा था पाकिस्तान के अमरकोट के राणा हमीर सिंह के बेटे करणी सिंह और कानोता ठिकानेगुलाबी नगरी जयपुर में मेहमान आए हैं, सरहद पार से बेहद खास मेहमान. कानोता गांव की बिटिया के लिए पाकिस्तानी दुल्हे के इंतजार में शहर के नारायण निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया था. दुल्हे मियां के साथ पाकिस्तान से करीब सवा सौ बाराती इस अनूठी शादी में शिरकत करने आए थे. ये नजारा था पाकिस्तान के अमरकोट के राणा हमीर सिंह के बेटे करणी सिंह और कानोता ठिकाने के मान सिंह की बेटी पदमिनी की शादी का.
पारंपरिक राजपूती अंदाज में हुई इस शादी में पाकिस्तानी मेहमानों और राजनीति के लोगों के साथ भारत के ठिकानेदारों व बॉलीवुड के लोगों ने शिरकत की. शादी में आए कई बाराती पहली बार भारत आए हैं. भारत के बारे में अपने राजनेताओं से उन्होंने कुछ और ही सुन रखा था. करणी सिंह के बचपन के दोस्त मीर आबिद, और मुकर्रम ने बताया कि उन्हें यहां की मेहमाननवाजी खासी पसंद आई. राजस्थानी खाने ने भी बारातियों का दिल जीत लिया. नारायण निवास बारात पहुंची भी पूरी शानो शौकत से. ऊंट, हाथी और घोड़े पर सवार होकर बाराती शहर की सड़कों से गुजरे तो लोग अपनी छतों और खिड़कियों पर आकर परदेसी दुल्हे को आशिर्वाद देने लगे.
पारंपरिक राजपूती अंदाज में हुई इस शादी में पाकिस्तानी मेहमानों और राजनीति के लोगों के साथ भारत के ठिकानेदारों व बॉलीवुड के लोगों ने शिरकत की. शादी में आए कई बाराती पहली बार भारत आए हैं. भारत के बारे में अपने राजनेताओं से उन्होंने कुछ और ही सुन रखा था. करणी सिंह के बचपन के दोस्त मीर आबिद, और मुकर्रम ने बताया कि उन्हें यहां की मेहमाननवाजी खासी पसंद आई. राजस्थानी खाने ने भी बारातियों का दिल जीत लिया. नारायण निवास बारात पहुंची भी पूरी शानो शौकत से. ऊंट, हाथी और घोड़े पर सवार होकर बाराती शहर की सड़कों से गुजरे तो लोग अपनी छतों और खिड़कियों पर आकर परदेसी दुल्हे को आशिर्वाद देने लगे.
दुल्हन के पिता राणा हमीर सिंह ने कहा, 'इस शादी से दोनों ही परिवार काफी खुश हैं. यह शादी हमने आपसी रजामंदी से तय की थी. दुल्हा पाकिस्तान के जाने-माने सोढ़ा परिवार से है.' दूल्हे के परिवार के लोग भी शादी को लेकर काफी खुश दिखे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दुल्हा दुल्हन के होली के बाद पाकिस्तान रवाना होने का कार्यक्रम है.
इस खूबसूत जोड़े को आशिर्वाद देने के लिए शहर के सभी खास लोग भी पहुंचे. पाकिस्तान से भी कई राजनेता इस शादी में शिरकत करने पहुंचे. इसके अलावा हिन्दुस्तान के कई रजवाड़े और राजनीतिक चेहरे इस शादी के गवाह बने.
के मान सिंह की बेटी पदमिनी की शादी का.पारंपरिक राजपूती अंदाज में हुई इस शादी में पाकिस्तानी मेहमानों और राजनीति के लोगों के साथ भारत के ठिकानेदारों व बॉलीवुड के लोगों ने शिरकत की. शादी में आए कई बाराती पहली बार भारत आए हैं. भारत के बारे में अपने राजनेताओं से उन्होंने कुछ और ही सुन रखा था. करणी सिंह के बचपन के दोस्त मीर आबिद, और मुकर्रम ने बताया कि उन्हें यहां की मेहमाननवाजी खासी पसंद आई. राजस्थानी खाने ने भी बारातियों का दिल जीत लिया. नारायण निवास बारात पहुंची भी पूरी शानो शौकत से. ऊंट, हाथी और घोड़े पर सवार होकर बाराती शहर की सड़कों से गुजरे तो लोग अपनी छतों और खिड़कियों पर आकर परदेसी दुल्हे को आशिर्वाद देने लगे.
पारंपरिक राजपूती अंदाज में हुई इस शादी में पाकिस्तानी मेहमानों और राजनीति के लोगों के साथ भारत के ठिकानेदारों व बॉलीवुड के लोगों ने शिरकत की. शादी में आए कई बाराती पहली बार भारत आए हैं. भारत के बारे में अपने राजनेताओं से उन्होंने कुछ और ही सुन रखा था. करणी सिंह के बचपन के दोस्त मीर आबिद, और मुकर्रम ने बताया कि उन्हें यहां की मेहमाननवाजी खासी पसंद आई. राजस्थानी खाने ने भी बारातियों का दिल जीत लिया. नारायण निवास बारात पहुंची भी पूरी शानो शौकत से. ऊंट, हाथी और घोड़े पर सवार होकर बाराती शहर की सड़कों से गुजरे तो लोग अपनी छतों और खिड़कियों पर आकर परदेसी दुल्हे को आशिर्वाद देने लगे.
दुल्हन के पिता राणा हमीर सिंह ने कहा, 'इस शादी से दोनों ही परिवार काफी खुश हैं. यह शादी हमने आपसी रजामंदी से तय की थी. दुल्हा पाकिस्तान के जाने-माने सोढ़ा परिवार से है.' दूल्हे के परिवार के लोग भी शादी को लेकर काफी खुश दिखे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दुल्हा दुल्हन के होली के बाद पाकिस्तान रवाना होने का कार्यक्रम है.
इस खूबसूत जोड़े को आशिर्वाद देने के लिए शहर के सभी खास लोग भी पहुंचे. पाकिस्तान से भी कई राजनेता इस शादी में शिरकत करने पहुंचे. इसके अलावा हिन्दुस्तान के कई रजवाड़े और राजनीतिक चेहरे इस शादी के गवाह बने.