वर्ल्ड कपः वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान का 'शर्मनाक' वर्ल्ड रिकॉर्ड
आईसीसी वर्ल्ड कप के पूल बी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसे कोई भी टीम दोहराना नहीं चाहेगी. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के 311 रनों के लक्ष्य के जवाब में महज एक रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. वनडे इंटरनेशनल में इतने कम रन पर चार विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान पहली क्रिकेट टीम बन गई है.
पाकिस्तान से पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के नाम दर्ज था. 2006 में जिंबाब्वे के खिलाफ कनाडा ने चार रन पर चार विकेट गंवाए थे. पहले 4 ओवरों में पाकिस्तानी टीम ने 4 विकेट खोकर 1 रन ही बनाए.
पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर नासिर जमशेद बिना खाता खोले टेलर की गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच थमा बैठे. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर यूनिस खान भी शून्य पर पवेलियन लौटे. तीसरे ओवर में हैरिस सोहैल के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा और चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद चलते बने. इन चार में से तीन विकेट जेरोम टेलर ने लिए जबकि चौथा विकेट जेसन होल्डर के नाम रहा.