गृह मंत्रालय (MHA)की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी (National Institute Of Disaster Management Committee) ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona virus 3rd wave) की आशंका जाहिर की है और चेतावनी दी है कि इसे लेकर सतर्क रहें. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)को भेजी है. इसके मुताबिक अक्तूबर में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर होगी और ये बच्चों और युवाओं के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होगी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देश पर गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को सौंप दी है. रिपोर्ट में गंभीर रूप से बीमार और विकलांग बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.
आईआईटी कानपुर ने किया था तीसरी लहर से इंकार
वहीं दूसरी तरफ आईआईटी कानपुर ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को न के बराबर बताया है. वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय ‘मॉडल सूत्र’ के आधार पर नई स्टडी जारी की है. उनका दावा है कि अक्तूबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में केसों की संख्या इकाई अंक तक पहुंच जाएगी.