नगालैंड के दीमापुर में सेंट्रल जेल से बाहर लाकर मारे गए रेप के आरोपी की हत्या के दोषियों की पुलिस ने गिरफ्तारी तेज कर दी है. वहीं, अब तक इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अब घटना से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.केंद्र सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द रेप आरोपी के हत्यारों को गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. हरकत में आई स्थानीय प्रशासन ने अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी की है. भीड़ में आए हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन वीडियो फुटेज खंगाल रहा है. उस दौरान कई लोगों ने वीडियो शूट की थी.
वहीं, रेप आरोपी की हत्या के बाद 4000 बंगाली मुसलमान नगालैंड से पलायन कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि बंग्लादेशी मुस्लिमों को यहां से निकाला जाए. दीमापुर के मुस्लिम काउंसिल के मुताबिक इस घटना में डरे हुए 1000 परिवारों ने घर छोड़ा है.
आपको बता दें कि 5 मार्च को रेप के एक मामले में आरोपी सैयद फरीद खान को भीड़ ने जेल से खींच कर बाहर निकाला था, उसकी पिटाई की, उस पर पत्थर मारे और उसे सात किलोमीटर दूर दीमापुर शहर के केंद्र की ओर ले जाया गया. रास्ते में चोट के चलते उसकी मौत हो गई थी.
करीमगंज के उपायुक्त संजीव गोहैन बरुआ ने बताया कि खान को सख्त सुरक्षा के बीच रविवार को करीमगंज जिले के बोसला गांव में दफन कर दिया गया. काफी संख्या में लोग पूर्व मंत्री एवं करीमगंज (दक्षिण) विधायक सिद्दिकी अहमद मौजूद थे. खान का शव शनिवार शाम करीमगंज लाया गया, जिसे नगालैंड के अधिकारियों ने दीमापुर मुस्लिम काउंसिल को सौंपा था. जिले से आई आधिकारिक खबरों में बताया गया है कि कई राजनीतिक, सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के असम में बराक घाटी को बंद किए जाने के आह्वान के चलते तमाम दुकानें और बाजार बंद रहे और सड़कों पर वाहन भी नहीं दिखे.
वहीं, इस पूरी घटना में रेप के आरोपी को जेल से खींचकर बाहर निकालने में पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लग रहा है. यह भी सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस को 10 हजार लोगों के जुटने और हिंसक होने की जानकारी थी, फिर भी उसने कार्रवाई क्यों नहीं की. इसके अलावा 10 हजार लोगों की भीड़ जब जेल में घुसी तो सबको कैसे पता लगा कि आरोपी कौन है और वह सीधे उस तक कैसे पहुंचकर उसे बाहर तक खींचकर कैसे ले आई. इस मामले की जांच को एक रिटायर्ड सेशन जज को सौंप दी गई है.
वहीं, रेप आरोपी की हत्या के बाद 4000 बंगाली मुसलमान नगालैंड से पलायन कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि बंग्लादेशी मुस्लिमों को यहां से निकाला जाए. दीमापुर के मुस्लिम काउंसिल के मुताबिक इस घटना में डरे हुए 1000 परिवारों ने घर छोड़ा है.
आपको बता दें कि 5 मार्च को रेप के एक मामले में आरोपी सैयद फरीद खान को भीड़ ने जेल से खींच कर बाहर निकाला था, उसकी पिटाई की, उस पर पत्थर मारे और उसे सात किलोमीटर दूर दीमापुर शहर के केंद्र की ओर ले जाया गया. रास्ते में चोट के चलते उसकी मौत हो गई थी.
करीमगंज के उपायुक्त संजीव गोहैन बरुआ ने बताया कि खान को सख्त सुरक्षा के बीच रविवार को करीमगंज जिले के बोसला गांव में दफन कर दिया गया. काफी संख्या में लोग पूर्व मंत्री एवं करीमगंज (दक्षिण) विधायक सिद्दिकी अहमद मौजूद थे. खान का शव शनिवार शाम करीमगंज लाया गया, जिसे नगालैंड के अधिकारियों ने दीमापुर मुस्लिम काउंसिल को सौंपा था. जिले से आई आधिकारिक खबरों में बताया गया है कि कई राजनीतिक, सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के असम में बराक घाटी को बंद किए जाने के आह्वान के चलते तमाम दुकानें और बाजार बंद रहे और सड़कों पर वाहन भी नहीं दिखे.
वहीं, इस पूरी घटना में रेप के आरोपी को जेल से खींचकर बाहर निकालने में पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लग रहा है. यह भी सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस को 10 हजार लोगों के जुटने और हिंसक होने की जानकारी थी, फिर भी उसने कार्रवाई क्यों नहीं की. इसके अलावा 10 हजार लोगों की भीड़ जब जेल में घुसी तो सबको कैसे पता लगा कि आरोपी कौन है और वह सीधे उस तक कैसे पहुंचकर उसे बाहर तक खींचकर कैसे ले आई. इस मामले की जांच को एक रिटायर्ड सेशन जज को सौंप दी गई है.