Thursday, May 14, 2015

lucknow city unmarried girl gave birth to child in washroom of collage

अविवाहित छात्रा ने कालेज के शौचालय में जन्मा बच्चा...

लखनऊ। अलीगढ़ के एक डिग्री कालेज में परीक्षा देने आई एक अविवाहित छात्रा ने कालेज के शौचालय में एक बच्चे को जन्म दे दिया। कालेज के शौचालय में छात्रा के बच्चे को जन्म देने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई।
अलीगढ़ के वार्ष्णेय डिग्री कालेज में ग्रामीण क्षेत्र की एक छात्रा बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने आई थी। इस छात्रा ने परीक्षा के बीच में ही कालेज के शौचालय में बच्चे को जन्म दे दिया।

अलीगढ़ के इस कालेज में अपने तरह की इस पहली घटना से सनसनी फैल गई। छात्रा तथा नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में लड़की तथा बच्चे को भर्ती कराने के बाद घर में सूचना दी गई। लड़की के घरवाले अब किसी भी कीमत पर लड़की तथा बच्चे को अपनाने को तैयार नहीं हैं। अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि छात्रा का प्रेमी उसी के गांव का निवासी है