Sunday, May 24, 2015

NAT-NAN-train-derailed-on-river-bridge-in-assam




























गुवाहाटी. असम के कोकराझार में अलीपुरद्वार से गुवाहाटी जा रही सिफुंग एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। हादसे के दौरान ट्रेन का इंजन नदी के पुल से लटक गया। ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे और ड्राइवर समेत चार यात्री घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरातरफरी मच गई। इंजन के पास वाले डिब्बों के यात्रियों की सांसे अटक गईं।

पेड़ से भिड़ने के बाद हादसा
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार रात तूफान आया था। एक पेड़ टूटकर ट्रैक पर गिर गया। सुबह 5.15 बजे जब ट्रेन गुजरी तो पेड़ से टकराकर बेपटरी हो गई। चर्चा है कि ड्राइवर ने ट्रैक पर पड़े ब्लॉक पर ध्यान नहीं दिया। इस वजह से हादसा हुआ। ट्रेन की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के प्रवक्ता प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि सालाकाटी और बासुगांव स्टेशन के बीच हादसा हुआ है। हादसे के कारण अप लाइन पर कुछ यात्री गाड़ियों के संचालन में बाधा आई और कुछ यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है।