जनता ने किया मोदी सरकार का मूल्यांकन
सौ दिन का मूल्यांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने अपनी उपलब्धियों का खाता ही विदेश नीति की कामयाबियों से खोला। पहली तिमाही में ही इस मोर्चे पर धुंआधार पारी से मोदी सरकार ने कई मायनों में भारतीय विदेश नीति का कलेवर और अंदाज बदल दिया। अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क मुल्कों के नेताओं को न्योता देने के अभूतपूर्व कदम से लेकर कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात पर पाकिस्तान से विदेश सचिव स्तर वार्ता रद करने जैसे फैसलों ने कूटनीति की पिच पर भारतीय बल्लेबाजी का तरीका बदल दिया।
चुनावों के दौरान अपनी प्रचार सभाओं में बतौर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी अक्सर कहते थे कि उनकी अगुवाई में सरकार बनी तो भारत दुनिया के मुल्कों को न आंखें दिखाएंगा न किसी के आगे आंखें झुकाएगा, बल्कि आंखें मिलाकर बात करेगा। उस वक्त प्रचार का चुनावी नारा लगने वाली यह बात बीती एक तिमाही में मोदी सरकार की विदेश नीति का सूत्र वाक्य साबित हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में गर्मजोशी से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मेजबानी की तो वहीं सीमा पर पाक सेना की गोलीबारी और विदेश सचिव स्तर वार्ता से पहले कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात के रस्मी चोचले पर निर्णायक फैसला लेते हुए बातचीत रद करने में भी देर नहीं लगाई।
पहले सौ दिनों में विदेश नीति के मोर्चे पर सबकुछ गुलाबी रहा हो ऐसा भी नहीं था। सत्ता की पारी संभालने के एक महीने के भीतर ही मोदी सरकार को इराक में भारतीयों को बंधक संकट की चुनौती भी झेलनी पड़ी। बीते दो महीने से अधिक वक्त से अब भी 40 भारतीय इराक में आतंकियों के कब्जे में है। हालांकि इस बंधक संकट के बीच विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की अगुवाई में चले अभियान में विदेश मंत्रालय महिला नर्सो समेत सैकड़ों भारतीयों को सुरक्षित घर लौटाने में कामयाब हो गया।
तीन महीनों की कामयाबियों ने आने वाली तिमाही में विदेश नीति कैलेंडर में दर्ज अंतरराष्ट्रीय बैठकों के लिए भी मजबूत नींव तैयार कर दी है। साल खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका, चीन और रूस जैसे बड़े मुल्कों के साथ द्विपक्षीय शिखरवार्ताओं का दौर पूरा कर चुके होंगे। मोदी को सिंतबर में अमेरिका जाना है, वहीं इसी माह भारत के सबसे बड़े पड़ोसी चीन के राष्ट्रपति की मेजबानी भी करनी है। सबकुछ ठीक चला तो नवंबर में मोदी का चीन दौरा भी संभव है। इसके अलावा मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी सालाना वार्ता होनी है।