इस नन्हें से बालक ने दिखाया न्यूटन के लॉ को ठेंगा, देखें इसका अनोखा कारनामा -
Monday, March 30, 2015
क्या देश भर में गौ - मांस पे प्रतिबन्ध से आप सहमत हैं ?
Become a part of POLL
VOTE YOUR OPINION------------------------------------>>>>>>>
India will use all its "might" to ban cow slaughter across the country, Home Minister Rajnath Singh said in a speech to spiritual leaders, as the Hindu nationalist government moves to fulfil a poll promise of Prime Minister Narendra Modi.A renewed thrust by Modi's Bharatiya Janata Party (BJP) to protect cows, worshipped by majority Hindus, has led to a clamp down on beef trade run mostly by Muslims.
India is the world's second largest beef exporter and fifth biggest consumer.
Maharashtra, India's second most populous state, extended a ban on the slaughter of cows to bulls and bullocks this month. Other BJP-led states such as Jharkhand and Haryana have also tightened curbs.
"How can we accept the fact that cow slaughter is allowed in this country?" Singh said on Sunday. "We will use all our might to ban it. We will try to build a consensus."
Critics say tougher anti-beef laws discriminate against Muslims, Christians and lower-caste Hindus who rely on the cheap meat for protein, and fear they could pave the way to a nationwide ban that would threaten thousands of jobs.
India has some 300 million cattle, and animals foraging for food are a familiar sight on the rubbish-strewn streets of towns and villages. Their numbers could swell by 200,000 in Maharashtra alone as farmers abandon animals they can't sell, according to the beef trade.
Modi, who in his election campaign last year criticised the previous government for promoting beef exports, in 2011 spearheaded a ban on beef trade in his home state of Gujarat that he led for more than a decade.
There is no central law on cattle slaughter though various states have brought in their own legislation.
Maharashtra's latest ban has been widely ridiculed on social media and traders in Mumbai have shut abattoirs for days in protest.
Mohammad Ali Qureshi, president of the Bombay Suburban Beef Dealers Association, said a nationwide ban on beef will fail as people in several regions enjoy the meat that is a cheap source of protein.
"A nationwide ban on cow slaughter is impossible," Qureshi said. "If the government takes any such decision we won't sit quiet and their will be nationwide protest. They will have to regret their decision."
Sunday, March 29, 2015
uppsc written exam paper leak
UPPCS का पेपर एग्जाम शुरू होने के पहले हुआ लीक, पुलिस कर रही है जांच
UPPCS यानी यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन का पेपर सुबह साढ़े 9 बजे प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने के पहले ही लीक हो गया. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.खबर है कि पर्चा एग्जाम शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले लीक हुआ और बाजार में इसे 5-5 लाख रुपये में बेचा गया. हालांकि पेपर लीक होने की खबर के बीच ही परीक्षा शुरू कर दी गई.
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक्जाम से एक घंटे पहले साढ़े 8 बजे 5 लाख रुपये में पेपर बेचना शुरू किया. खबर है कि कुछ लड़कों ने पैसों का इंतजाम कर पेपर खरीदे. इसके बाद वाट्सअप पर भी पेपर को सर्कुलेट कर दिया गया.
Thursday, March 26, 2015
Saturday, March 21, 2015
Bihar: Nitish Kumar govt cancels class X exams at 4 centres after reports of mass cheating
Upbraided by the Patna High Court over the failure to curb rampant cheating in the ongoing Bihar matriculation examinations, an embarrassed Nitish Kumar government on Friday got into damage control mode by cancelling exams at four centres. The state government also took seven policemen into custody for dereliction of duty.
CM Nitish Kumar held a meeting with Bihar Education Minister P.K. Shahi and senior officials and directed them to crack down on students who indulge in exam malprctices.
"Use of unfair means in examination centres cannot be tolerated under any circumstances," he said, adding, "Stern action will be taken against the policemen and others for abetting cheating in examinations."
The chief minister said he had taken cognizance of the pictures of cheating at the examination centres despite the presence of policemen. "I have instructed the education minister, director general of police, principal home secretary and principal education secretary that cheating at exam centres will not be tolerated at any cost," he said. Nitish said all the district magistrates and superintendents of police had been given strict instruction to check cheating during the examinations He also asked Education Secretary R.K. Mahajan to hold meeting with the Bihar School Examination Board to take appropriate steps.
The CM, however, said the pictures of the mass copying during matriculation examination did not reflect the true picture of the entire Bihar. "Bihari students are meritorious who make their presence felt across the country and the world with their talents," he said. Nitish Kumar appealed to guardians of the examinees to desist from indulging in unfair means to help their wards. "I have told the guardians, relatives and friends of the candidates that cheating does not help acquire talent. "The future of students cannot be built on the certificates acquired through such means," he said.
Education Secretary R.K. Mahajan later said the examination at four centres - two in Vaishali and one each in Saharsa and Nawada district - had been cancelled. "We will cancel the examinations at the centres wherever mass copying is reported," he said.
The centres where the examinations have been cancelled include Vidya Niketan and St. Francis School in Mahnar block of Vaishali district and government high schools at Simri in Saharsa and Nawada districts
rai bareli train accident driver already knew about train brake failed
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास हुआ रेल हादसा और घातक हो सकता था. ड्राइवर को पहले से पता था कि ट्रेन के ब्रेक फेल हैं और उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सामने से आती गंगा-गोमती एक्सप्रेस से नहीं टकराने दिया. इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 10 की हालत नाजुक है.
दुर्घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने रेल हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है.
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को लखनऊ के SGPGI और KGMU में दाखिल कराया गया है. कई मृतकों और घायलों को गैस कटर से बोगियों को काटकर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के आगे निगोहां के पास ही ड्राइवर को पता चल गया था कि ट्रेन का ब्रेक फेल है. यही वजह है कि स्टॉपेज होने के बावजूद ट्रेन बछरावां रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी. सामने से गंगा-गोमती एक्सप्रेस आ रही थी. उस ट्रेन से सीधी टक्कर से बचने के लिए जनता एक्सप्रेस के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को बगल में ठोकर लाइन पर उतार दिया. ठोकर लाइन रेलवे स्टेशनों से कुछ आगे जाकर खत्म हो जाती है, इसका इस्तेमाल ट्रेन की पटरी बदलने के लिए किया जाता है. इस ट्रैक के खत्म होते ही जनता एक्सप्रेस पलट गई और यह हादसा हो गया. हालांकि, रेलवे की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.
उत्तर रेलवे के सूत्रों के मुताबिक ट्रेन को बछरावां रेलवे स्टेशन पर रुकना था, लेकिन वह बिना रुके दूसरी पटरी पर चली गई और इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए. उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि ट्रेन एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसकी जांच रेलवे सिक्योरिटी कमिश्नर करेंगे. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये और मामूली घायलों को बीस-बीस हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल समेत अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर भेजा. क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. देर रात तक एक ट्रैक के चालू होने की संभावना है.
लखनऊ और रायबरेली से राहत और बचाव की टीमें बछरावां में हादसे के शिकार लोगों की मदद कर रही हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिवार को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद देने का ऐलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'रायबरेली की रेल दुर्घटना बहुत ही दुखद है. मैं रेल मंत्रालय को उनकी तत्परता के लिए बधाई देना चाहता हूं.' रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया, 'अब तक जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक 31 लोगों की जान गई है. यहां 30 लोग भर्ती हैं. 6 लोग रायबरेली में भर्ती है और तीन लोग प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती है. रेलवे के सभी डॉक्टर मौके पर पंहुच गए थे.'
Tuesday, March 17, 2015
vaginal capsule to boost sex-life of older women
आनंद में बाधा नहीं बनेगी महिलाओं की उम्र
मेनोपॉज के बाद अमूमन महिलाओं के लिए सेक्स करना तकलीफदेह हो जाता है. अधिक उम्र की महिलाओं के लिए यौनांग पर लगाने वाला एक ऐसा जेल विकसित किया गया है, जिसके इस्तेमाल से वे सेक्स में पहले जैसी संतुष्टि हासिल कर सकती हैं. 14 दिनों तक किए गए एक शोध में 40 से 75 वर्ष की महिलाओं को शामिल किया गया था.
शोध में पाया गया कि सीधे यौनांग के जरिए इस्तेमाल में लाया गया सॉफ्टजेल जैसा 'टीएक्स-004एचआर' नाम के दवा की वजह से 63 फीसदी महिलाओं में यौनक्रिया को लेकर संतुष्टि में वृद्धि हुई, जबकि बिना दवा वाले जेल का इस्तेमाल करने वाली 48 फीसदी महिलाओं में इस तरह का कोई परिवर्तन नहीं देखा गया.
वैज्ञानिकों के अनुसार, ऐसी महिलाएं जिन्हें पीरियड आना बंद हो चुका हो तथा जिन्हें सेक्स के दौरान दर्द होता हो या यौनांग से जुड़ी समस्या हो उनके लिए शरीर में सेक्स हार्मोन 'एस्ट्रोजेन' बढ़ाना वाला यह उपचार जीवन में संतुष्टि प्रदान करने वाला साबित हो सकता है.
अमेरिका के क्लीवलैंड में स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स (यूएच) के केस मेडिकल सेंटर में कार्यरत शेरिल किंग्सबर्ग ने कहा, 'मेनोपॉज के बाद अमूमन महिलाओं को जलन की समस्या होती है, लेकिन एस्ट्रोजेन की कमी के कारण दर्द और सेक्स के दौरान असहज महसूस करना जैसी अन्य समस्याएं भी होती हैं.' किंग्सबर्ग ने कहा, 'बात जब महिलाओं के लिए सेक्स की हो तो उनके पास विकल्प का होना बेहद अहम है तथा टीएक्स-004एचआर वैगीकैप को यदि एफडीए मान्यता दे देता है तो यह महिलाओं में मेनोपॉज के बाद होने वाली समस्याओं के लिए नया उपचार साबित हो सकता है.'
टेक्सास के ऑस्टीन में हाल ही में हुए इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ वूमंस सेक्सुअल हेल्थ (आईएसएसडब्ल्यूएसएच) की वार्षिक बैठक में यह रिसर्च प्रस्तुत किया गया.
Sunday, March 15, 2015
what he or she is thinking during love making
प्यार के उन खास पलों में क्या सोचते हैं आप?
एक पुरानी कहावत है कि महिलाएं प्यार पाने के लिए शारीरिक संबंध बनाती हैं, जबकि पुरुष संबंध बनाने के लिए प्यार करते है. लेकिन यहां गौर फरमाने वाली बात यह है कि अपने पार्टनर के साथ प्यार के उन खास पलों में आपके मन में क्या चल रहा होता है. यानी उस वक्त आप क्या सोच रहे होते हैं. अध्ययन के लिए पूछे गए इस सवाल के कई दिलचस्प जवाब सामने आए हैं. कई लोगों ने स्वीकार किया कि वह यही सोचते हैं कि वह अपने पार्टनर के एक्स से बेहतर हैं या नहीं और क्या वह अपनी पार्टनर को संतुष्ट कर पाएंगे.
हाल ही इस ओर एक अध्ययन में प्यार के उन पलों में पुरुष और महिला दोनों की सोच को लेकर सवाल किए गए. जो जवाब आएं उनमें से कुछ ऐसे हैं-
कई पुरुषों ने स्वीकार किया कि जब कभी उनकी पार्टनर अपने कपड़े उतारती है तो वो सोचते हैं कि क्या उनकी पार्टनर हॉट है? लोगों ने कहा कि वह ऐसे समय में उत्तेजित हो जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही मन के किसी कोने में पार्टनर की हॉटनेस को परखने भी लगते हैं.
अक्सर उन खास पलों में पुरुष का दिमाग संबंध बनाने पर केंद्रित रहता है. जबकि महिला के मन में कई सारे सवाल चल रहे होते हैं. मसलन, क्या उसका पार्टनर हमेशा उसके साथ रहेगा या नहीं? क्या वह अपने साथी को खुश कर पाएगी?
आम तौर पर महिलाओं के मन में यह सवाल भी कौंधता है कि जाने उसका पार्टनर कितनी महिलाओं के साथ संबंध बना चुका है. हालांकि उन्हे ऐसे पुरुष पंसद होते हैं, जिन्हें शारीरिक संबंध बनाने का अनुभव होता है, क्योंकि ऐसे साथी उनकी कामुकता बढ़ाने में मदद करते हैं.
स्टडी के मुताबिक, महिलाएं संबंध बनाने के दौरान पार्टनर द्वारा की गई तारीफ को पसंद करती हैं. यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उनकी उत्तेजना भी बढ़ती है.
Saturday, March 14, 2015
kanpur kareram village girl refuses marriage
दूल्हे को जोड़-घटाव भी नहीं आता था, दुल्हन ने लौटाई बरात
शायद यह बात आपको फिल्मी लगे, मगर छोटे शहरों की लड़कियां अपनी शर्तों पर जीना सीख रही हैं. कानपुर से 60 किलोमीटर दूर कारेरामपुर गांव में अनोखा वाकया हुआ. एक लड़की को जब यह पता चला कि उसका होने वाला पति अनपढ़ है तो उसने बारात ही लौटा दी.
यह कहानी किसी कॉन्फिडेंट और मॉडर्न शहरी लड़की की नहीं, बल्कि एक छोटे से गांव में रहने वाली लवली की है. हुआ यूं कि अपनी शादी के दिन जब लवली पता चला कि उसका होने वाला पति पढ़ा लिखा नहीं है, तो उसने बरात को उल्टे पांव लौटा दिया.
कारेरामपुर गांव में रहने वाले मोहर सिंह ने अपनी बेटी लवली की शादी इटावा के निवासी बाबूराम के पुत्र राम बरन से तय की थी. बताया जाता है कि मोहर सिंह और बाबूराम में दूर की रिश्तेदारी होने की वजह से यह रिश्ता तय हुआ था. रसूलाबाद थाने के प्रमुख सुनील यादव के अनुसार, 'शादी से थोड़ी देर पहले लवली की सहेलियों ने राम बरन से पूछ लिया कि 15 और 6 का कुल कितना होता है. इस पर राम बरन ने जवाब दिया 17. जब लवली को पता चला कि दूल्हा अनपढ़ है, तो उसने फेरे लेने से मना कर दिया.'
लड़की वालों ने लड़के वालों पर झूठ और फरेब का आरोप लगाया है. पूरी जांच पड़ताल के बाद यह उजागर हुआ कि शादी तय करते वक्त लवली और उसके घरवालों को कोई और लड़का दिखाया गया था, लेकिन असलियत में उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से कराई जा रही थी जो अनपढ़ था. मामला जब रसूलाबाद थाने पहुंचा तो लड़के वालों ने अपनी गलती मान ली और बारात वापस चली गई.
Friday, March 13, 2015
parents physically assaulted daughter on the street of benglaru
बंगलुरु: मां-बाप ने सरेआम सड़क पर बेटी को पीटा
बंगलुरु की एक लड़की को अपनी मर्जी से शादी करने की इच्छा जताना महंगा पड़ गया. लड़की के माता-पिता ने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी और लगभग 30 लोगों ने यह तमाशा देखा.
यह घटना बंगलुरु में डॉमलर फ्लाईओवर के पास बुधवार की सुबह हुई. लड़की को पिटता देख दो महिलाओं (नाम न छापने की अपील की) ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे ले जाकर अपनी कार में बिठाया. इन महिलाओं ने पिटाई की फोटो भी खींच लीं. जब महिलाएं लड़की को बचाकर अपनी कार में ले गईं तो पिता उनकी कार पर ही चढ़ गया.
बंगलुरु की एक लड़की को अपनी मर्जी से शादी करने की इच्छा जताना महंगा पड़ गया. लड़की के माता-पिता ने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी और लगभग 30 लोगों ने यह तमाशा देखा.
यह घटना बंगलुरु में डॉमलर फ्लाईओवर के पास बुधवार की सुबह हुई. लड़की को पिटता देख दो महिलाओं (नाम न छापने की अपील की) ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे ले जाकर अपनी कार में बिठाया. इन महिलाओं ने पिटाई की फोटो भी खींच लीं. जब महिलाएं लड़की को बचाकर अपनी कार में ले गईं तो पिता उनकी कार पर ही चढ़ गया.
Tuesday, March 10, 2015
nagaland-lynching-victim-buried-22-arrest
नगालैंड के दीमापुर में सेंट्रल जेल से बाहर लाकर मारे गए रेप के आरोपी की हत्या के दोषियों की पुलिस ने गिरफ्तारी तेज कर दी है. वहीं, अब तक इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अब घटना से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.केंद्र सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द रेप आरोपी के हत्यारों को गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. हरकत में आई स्थानीय प्रशासन ने अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी की है. भीड़ में आए हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन वीडियो फुटेज खंगाल रहा है. उस दौरान कई लोगों ने वीडियो शूट की थी.
वहीं, रेप आरोपी की हत्या के बाद 4000 बंगाली मुसलमान नगालैंड से पलायन कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि बंग्लादेशी मुस्लिमों को यहां से निकाला जाए. दीमापुर के मुस्लिम काउंसिल के मुताबिक इस घटना में डरे हुए 1000 परिवारों ने घर छोड़ा है.
आपको बता दें कि 5 मार्च को रेप के एक मामले में आरोपी सैयद फरीद खान को भीड़ ने जेल से खींच कर बाहर निकाला था, उसकी पिटाई की, उस पर पत्थर मारे और उसे सात किलोमीटर दूर दीमापुर शहर के केंद्र की ओर ले जाया गया. रास्ते में चोट के चलते उसकी मौत हो गई थी.
करीमगंज के उपायुक्त संजीव गोहैन बरुआ ने बताया कि खान को सख्त सुरक्षा के बीच रविवार को करीमगंज जिले के बोसला गांव में दफन कर दिया गया. काफी संख्या में लोग पूर्व मंत्री एवं करीमगंज (दक्षिण) विधायक सिद्दिकी अहमद मौजूद थे. खान का शव शनिवार शाम करीमगंज लाया गया, जिसे नगालैंड के अधिकारियों ने दीमापुर मुस्लिम काउंसिल को सौंपा था. जिले से आई आधिकारिक खबरों में बताया गया है कि कई राजनीतिक, सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के असम में बराक घाटी को बंद किए जाने के आह्वान के चलते तमाम दुकानें और बाजार बंद रहे और सड़कों पर वाहन भी नहीं दिखे.
वहीं, इस पूरी घटना में रेप के आरोपी को जेल से खींचकर बाहर निकालने में पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लग रहा है. यह भी सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस को 10 हजार लोगों के जुटने और हिंसक होने की जानकारी थी, फिर भी उसने कार्रवाई क्यों नहीं की. इसके अलावा 10 हजार लोगों की भीड़ जब जेल में घुसी तो सबको कैसे पता लगा कि आरोपी कौन है और वह सीधे उस तक कैसे पहुंचकर उसे बाहर तक खींचकर कैसे ले आई. इस मामले की जांच को एक रिटायर्ड सेशन जज को सौंप दी गई है.
वहीं, रेप आरोपी की हत्या के बाद 4000 बंगाली मुसलमान नगालैंड से पलायन कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि बंग्लादेशी मुस्लिमों को यहां से निकाला जाए. दीमापुर के मुस्लिम काउंसिल के मुताबिक इस घटना में डरे हुए 1000 परिवारों ने घर छोड़ा है.
आपको बता दें कि 5 मार्च को रेप के एक मामले में आरोपी सैयद फरीद खान को भीड़ ने जेल से खींच कर बाहर निकाला था, उसकी पिटाई की, उस पर पत्थर मारे और उसे सात किलोमीटर दूर दीमापुर शहर के केंद्र की ओर ले जाया गया. रास्ते में चोट के चलते उसकी मौत हो गई थी.
करीमगंज के उपायुक्त संजीव गोहैन बरुआ ने बताया कि खान को सख्त सुरक्षा के बीच रविवार को करीमगंज जिले के बोसला गांव में दफन कर दिया गया. काफी संख्या में लोग पूर्व मंत्री एवं करीमगंज (दक्षिण) विधायक सिद्दिकी अहमद मौजूद थे. खान का शव शनिवार शाम करीमगंज लाया गया, जिसे नगालैंड के अधिकारियों ने दीमापुर मुस्लिम काउंसिल को सौंपा था. जिले से आई आधिकारिक खबरों में बताया गया है कि कई राजनीतिक, सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के असम में बराक घाटी को बंद किए जाने के आह्वान के चलते तमाम दुकानें और बाजार बंद रहे और सड़कों पर वाहन भी नहीं दिखे.
वहीं, इस पूरी घटना में रेप के आरोपी को जेल से खींचकर बाहर निकालने में पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लग रहा है. यह भी सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस को 10 हजार लोगों के जुटने और हिंसक होने की जानकारी थी, फिर भी उसने कार्रवाई क्यों नहीं की. इसके अलावा 10 हजार लोगों की भीड़ जब जेल में घुसी तो सबको कैसे पता लगा कि आरोपी कौन है और वह सीधे उस तक कैसे पहुंचकर उसे बाहर तक खींचकर कैसे ले आई. इस मामले की जांच को एक रिटायर्ड सेशन जज को सौंप दी गई है.
Subscribe to:
Posts (Atom)