Sunday, March 15, 2015

what he or she is thinking during love making

            प्यार के उन खास पलों में क्या सोचते हैं आप?


एक पुरानी कहावत है कि महिलाएं प्यार पाने के लिए शारीरिक संबंध बनाती हैं, जबकि पुरुष संबंध बनाने के लिए प्यार करते है. लेकिन यहां गौर फरमाने वाली बात यह है कि अपने पार्टनर के साथ प्यार के उन खास पलों में आपके मन में क्या चल रहा होता है. यानी उस वक्त आप क्या सोच रहे होते हैं. अध्ययन के लिए पूछे गए इस सवाल के कई दिलचस्प जवाब सामने आए हैं. कई लोगों ने स्वीकार किया कि वह यही सोचते हैं कि वह अपने पार्टनर के एक्स से बेहतर हैं या नहीं और क्या वह अपनी पार्टनर को संतुष्ट कर पाएंगे.
हाल ही इस ओर एक अध्ययन में प्यार के उन पलों में पुरुष और महिला दोनों की सोच को लेकर सवाल किए गए. जो जवाब आएं उनमें से कुछ ऐसे हैं-

कई पुरुषों ने स्वीकार किया कि जब कभी उनकी पार्टनर अपने कपड़े उतारती है तो वो सोचते हैं कि क्या उनकी पार्टनर हॉट है? लोगों ने कहा कि वह ऐसे समय में उत्तेजित हो जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही मन के किसी कोने में पार्टनर की हॉटनेस को परखने भी लगते हैं.

अक्सर उन खास पलों में पुरुष का दिमाग संबंध बनाने पर केंद्रित रहता है. जबकि महिला के मन में कई सारे सवाल चल रहे होते हैं. मसलन, क्या उसका पार्टनर हमेशा उसके साथ रहेगा या नहीं? क्या वह अपने साथी को खुश कर पाएगी?

आम तौर पर महिलाओं के मन में यह सवाल भी कौंधता है कि जाने उसका पार्टनर कितनी महिलाओं के साथ संबंध बना चुका है. हालांकि उन्हे ऐसे पुरुष पंसद होते हैं, जिन्हें शारीरिक संबंध बनाने का अनुभव होता है, क्योंकि ऐसे साथी उनकी कामुकता बढ़ाने में मदद करते हैं.

स्टडी के मुताबिक, महिलाएं संबंध बनाने के दौरान पार्टनर द्वारा की गई तारीफ को पसंद करती हैं. यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उनकी उत्तेजना भी बढ़ती है.