बंगलुरु: मां-बाप ने सरेआम सड़क पर बेटी को पीटा
बंगलुरु की एक लड़की को अपनी मर्जी से शादी करने की इच्छा जताना महंगा पड़ गया. लड़की के माता-पिता ने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी और लगभग 30 लोगों ने यह तमाशा देखा.
यह घटना बंगलुरु में डॉमलर फ्लाईओवर के पास बुधवार की सुबह हुई. लड़की को पिटता देख दो महिलाओं (नाम न छापने की अपील की) ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे ले जाकर अपनी कार में बिठाया. इन महिलाओं ने पिटाई की फोटो भी खींच लीं. जब महिलाएं लड़की को बचाकर अपनी कार में ले गईं तो पिता उनकी कार पर ही चढ़ गया.
बंगलुरु की एक लड़की को अपनी मर्जी से शादी करने की इच्छा जताना महंगा पड़ गया. लड़की के माता-पिता ने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी और लगभग 30 लोगों ने यह तमाशा देखा.
यह घटना बंगलुरु में डॉमलर फ्लाईओवर के पास बुधवार की सुबह हुई. लड़की को पिटता देख दो महिलाओं (नाम न छापने की अपील की) ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे ले जाकर अपनी कार में बिठाया. इन महिलाओं ने पिटाई की फोटो भी खींच लीं. जब महिलाएं लड़की को बचाकर अपनी कार में ले गईं तो पिता उनकी कार पर ही चढ़ गया.