UPPCS का पेपर एग्जाम शुरू होने के पहले हुआ लीक, पुलिस कर रही है जांच
UPPCS यानी यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन का पेपर सुबह साढ़े 9 बजे प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने के पहले ही लीक हो गया. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.खबर है कि पर्चा एग्जाम शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले लीक हुआ और बाजार में इसे 5-5 लाख रुपये में बेचा गया. हालांकि पेपर लीक होने की खबर के बीच ही परीक्षा शुरू कर दी गई.
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक्जाम से एक घंटे पहले साढ़े 8 बजे 5 लाख रुपये में पेपर बेचना शुरू किया. खबर है कि कुछ लड़कों ने पैसों का इंतजाम कर पेपर खरीदे. इसके बाद वाट्सअप पर भी पेपर को सर्कुलेट कर दिया गया.