Thursday, June 18, 2015

IIT JEE (Advanced) 2015 results out


The results for the Joint Entrance Examination (JEE) Advanced 2015 was declared on Thursday. According to the statistics released by IIT-Bombay, 26, 456 candidates qualified for admission to IITs and NITs. Satvat Jagwani from Satna, Madhya Pradesh topped the exam scoring 469.

The All India Rank (AIR) and Category Rank 
for JEE (Advanced) 2015 is available online on the official webiste jeeadv.iitb.ac.in.

Admission to various courses, including B. Tech, B.E and B. Arch in 20 IITs including IIT(ISM), Dhanbad will depend on the JEE rank. Of the 20 IITs, four – in Tirupati, Goa, Palakkad and Raipur – will be functional from 2015-16session.


CLICK TO CHECK THE RESULT





Friday, June 5, 2015

संबंध बनाते वक्त जोर से चीखने वाली लड़की को 2 हफ्तों की जेल

युवती के पड़ोस में रहने वाले लोगों की नींद अक्सर ये शोर सुनकर टूट जाती थी। पड़ोसियों का कहना है कि जेमा सेक्स करने के दौरान जोर से चीखती थीं। यह शोरगुल करीब 10 मिनट तक चलता था। इस केस में युवती के बॉयफ्रेंड को कोई सजा नहीं सुनाई गई।
जेमा की एक और पड़ोसी महिला ने शिकायत की कि वह सुबह 5 बजे तक पार्टी करती थी और इसके बाद दिन भर सोई रहती थी। महिला ने कहा, 'उसकी चीखें मेरे और मेरे बच्चों के कानों में पड़ती थीं। इससे बचने के लिए मुझे टीवी की आवाज तेज करनी पड़ती थी। उसके पड़ोस में रहना नर्क में रहने से किसी तरह कम नहीं था। अब मैं उसे दोबारा कभी नहीं देखना चाहती हूं।'

Tuesday, May 26, 2015

UT-DEL-HMU-NEW-country-will-also-river-buses


नई दिल्ली। ट्रैफिक को सड़कों से पानी में उतारने की तैयारी है। ताकि बड़े महानगरों और मझोले-छोटे शहरों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके। नदियों, झीलों और नहरों वाले शहरों में ट्रैफिक जलमार्ग पर डाइवर्ट करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। योजना के मुताबिक अगले साल तक दिल्ली से आगरा के बीच यमुना में रिवर बस चलने लगेंगी।इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने काम शुरू कर दिया है।
ब्रिटेन की कंपनी से 70 होवरक्राफ्ट खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय, गोवा शिपयार्ड औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। नदियों, झीलों, समुद्र, नहरों पर बैराज और वाटर टर्मिनल बनाने के लिए नीदरलैंड सरकार तकनीकी सहयोग देने को राजी हो गई है। अब अगले तीन महीने में 101 नदियों, नहरों, झीलों और बैकवाटर को ट्रैफिक के लिए नोटिफाई किया जा सकता है। सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है ये योजनाएं कागजी नहीं हैं। दो साल में लोग इनसे वैसे ही वाकिफ हो जाएंगे जैसे आज मेट्रो से हैं।
7 राज्यों में बनेंगे जलमार्ग, 4200 करोड़ रुपए सालभर में होंगे खर्च
जलमार्ग ट्रैफिक के लिए उत्तर प्रदेश, केरल, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार और महाराष्ट्र सरकार ने सहमति दे दी है। दूसरे राज्यों से भी बातचीत जारी है। वाटरवेज अथॉरिटी को जलमार्ग विकसित करने के लिए इस साल 4200 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
सड़क से तीन गुना सस्ता जलमार्ग
* जलमार्ग से परिवहन का खर्च प्रति किलोमीटर 50 पैसे आता है। जबकि ट्रेन से एक रुपया और सड़क से 1.50 रुपए खर्च आता है।
* शहरों में लिंक रोड सड़कों की जगह नदियों तक आएंगे। नदियों में रिवर बसें चलेंगी। एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर जैसे सी-प्लेन चलाए जाएंगे। इसका किराया लग्जरी टैक्सी जितना होगा।
ध्यान रखना होगा कि रूट पर जरूरी मात्रा में पानी रहे। बारिश में नदियों में आने वाले गाद की सफाई भी जरूरी है- प्रो. नारायण रंगराजन, आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर
देश में नदियों-झीलों को पार करने के लिए वाटर मोटरों का इस्तेमाल पहले भी होता रहा है। इसलिए यह काम मुश्किल नहीं - जी.रघुराम, आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर

Sunday, May 24, 2015

NAT-NAN-train-derailed-on-river-bridge-in-assam




























गुवाहाटी. असम के कोकराझार में अलीपुरद्वार से गुवाहाटी जा रही सिफुंग एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। हादसे के दौरान ट्रेन का इंजन नदी के पुल से लटक गया। ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे और ड्राइवर समेत चार यात्री घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरातरफरी मच गई। इंजन के पास वाले डिब्बों के यात्रियों की सांसे अटक गईं।

पेड़ से भिड़ने के बाद हादसा
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार रात तूफान आया था। एक पेड़ टूटकर ट्रैक पर गिर गया। सुबह 5.15 बजे जब ट्रेन गुजरी तो पेड़ से टकराकर बेपटरी हो गई। चर्चा है कि ड्राइवर ने ट्रैक पर पड़े ब्लॉक पर ध्यान नहीं दिया। इस वजह से हादसा हुआ। ट्रेन की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के प्रवक्ता प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि सालाकाटी और बासुगांव स्टेशन के बीच हादसा हुआ है। हादसे के कारण अप लाइन पर कुछ यात्री गाड़ियों के संचालन में बाधा आई और कुछ यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है।

Saturday, May 16, 2015

He Asked Her If She Had A ‘Chut.’ She Gave Him An Answer He Will Never Forget

This married man is pretty much interested in knowing whether she conform to the qualifications of being a woman. And he is very curious about the anatomy of nether regions. His details are in the comment section. And whoever his wife is,Ma'am,you have my whole hearted sympathy for marrying such an offender.
PS: For the ones who do not understand Hindi, this guy asked whether I am endowed with female genitals or not. Or to use his language, a cunt.


Hours after Prerna posted this on Facebook, the alleged cyber bully posted a status claiming that his profile had been hacked. This is what he wrote:


Delhi Police came forward to help her. Muktesh Chander, Special Commissioner, Delhi Traffic Police, offered his support to the victim


SSC-CR Notified Recruitment for 78 Group B & Group C Posts 2015

Staff Selection Commission Central Region (SSC-CR) invited application for recruitment to the post of Group B & Group C. The candidates eligible for the post can apply through prescribed format before 05 June 2015.
Important Dates

  • Opening Date for Registration: 09 May 2015
  • Closing Date for Registration: 05 June 2015

Details of Post
  GROUP C

  • Artist: 01 Post
  • Junior Investigator: 05 Posts
  • Head Constable (Finger Print): 07 Posts
  • Library Clerk: 02 Posts
  • Editor: 01 Post
  • Draftsman: 01 Post
  • Junior Zoological Assistant: 01 Post
  • Technical Assistant (Economics): 01 Post
  • Research Assistant: 02 Posts
  • Mount Designer: 01 Post
  • Artist Retoucher: 11 Posts
  • Senior Library & Information Assistant: 02 Posts
  • Data Processing Assistant: 03 Posts
  • Store Keeper: 01 Post
  • Junior Store Keeper: 01 Post
  • Accounts Clerk: 02 Posts
  • Eviction Inspector: 02 Posts
  • Assistant Curator: 07 Posts
  • Educational Assistant: 01 Post
  • Fisheries Research Investigation: 01 Post
  • Training Equipment Operator: 01 Post
  • Investigator: 03 Posts
  • Evaluation Assistant: 01 Post
GROUP B
  • Senior Technical Assistant: 01 Post
  • Superintendent of Govt. Hostels: 01 Post
  • Senior Technical Assistant: 01 Post
  • Assistant Welfare Administrator: 01 Post
  • Senior Technical Assistant: 01 Post
  • Research Assistant: 01 Post
  • Senior Technical Assistant (Chemical Fertilizer): 01 Post
  • Senior Technical Assistant Gr. II: 01 Post
  • Senior Technical Assistant (Sugar Technology): 03 Posts
  • Junior Scientific Assistant: 10 Posts

Eligibility Criteria
Educational Qualification

  • Artist: Matriculation or equivalent
  • Junior Investigator: Bachelor Degree in Economics from a recognized university
  • Head Constable (Finger Print): 12th pass from a recognized board or equivalent.
  • Library Clerk: Matriculation or equivalent from a recognized board or Institution
  • Editor: Higher Secondary or equivalent from a recognized university/board/institution
  • Draftsman: Matriculation or equivalent from a recognized board or Institution
  • Junior Zoological Assistant: Bachelor Degree in Science with Zoology from a recognized university
  • Technical Assistant (Economics): Bachelor Degree in Economics from a recognized university
  • Research Assistant: Master’s Degree on Criminology or Sociology or Social work or Psychology from a recognized university
  • Mount Designer: Matriculation or equivalent from a recognized board or Institution
  • Artist Retoucher: Senior Secondary pass qualification from recognized board or Institution
  • Senior Library & Information Assistant: Bachelor Degree from a recognized university
  • Data Processing Assistant: Masters Degree in Computer Application/Computer Science or M.Tech. or B.E/B. Tech. in Computer Engineering/Computer Science/Computer Technology from a recognized university or equivalent
  • Store Keeper: Matriculation or equivalent from a recognized board or Institution
  • Junior Store Keeper: Senior Secondary pass qualification from recognized board or Institution
  • Accounts Clerk: Senior Secondary pass qualification from recognized board or Institution
  • Eviction Inspector: Degree from a recognized University or equivalent
  • Assistant Curator: Masters degree in Museology or History of Art from  recognized University or equivalent
  • Educational Assistant: Bachelor Degree in Botany or Zoology from  recognized University or equivalent
  • Fisheries Research Investigation: B.Sc (Zoology)
  • Training Equipment Operator: Senior Secondary pass qualification from recognized board or Institution
  • Investigator: Masters Degree from recognized university or equivalent in Anthropology or Sociology
  • Evaluation Assistant: Degree In Statistics, Mathematics, Economics, Sociology or social work of a recognized university
  • Senior Technical Assistant: Degree in Agriculture followed by PG degree in Agronomy/Plant Breeding/Genetics of a recognized University or equivalent
  • Superintendent of Govt. Hostels: University degree with a good knowledge of spoken English and Hindi
  • Assistant Welfare Administrator: degree from a recognized University in any one of Social Sciences with Economics, Sociology etc
  • Research Assistant: Diploma in Electrical or Mechanical Engineering from  recognized University or equivalent

How to Apply
Eligible and interested candidates can apply for the post by visiting the official site of SSC at www.ssconline.nic.in on or before 05 June 2015.

Thursday, May 14, 2015

My Stupid Suicide Plan



I can rant about the educational system and how it requires serious fixing, or I can address the immediate-try my best to prevent such suicides. For this column I have chosen the latter, and I do so with a personal story.

News of a suicide always brings back one particular
childhood memory. I was 14 years old when I first seriously contemplated suicide.

I had done badly in chemistry in the Class X half yearly exam. I was an IIT aspirant, and 68% was nowhere near what an IIT candidate should be getting.

I don’t know what had made me screw up the exam, but I did know this, I was going to kill myself. The only debate was about method.

Ironically, chemistry offered a way. I had read about copper
sulphate, and that it was both cheap and poisonous. Copper sulphate was available at the kirana store. I had it all worked out.

My rationale for killing myself was simple-nobody loved me,
my chemistry score was awful, I had no future and what difference would it make to the world if I was not there. I bought the copper sulphate for two rupees-probably the cheapest exit strategy in the world.

I didn’t do it for two reasons. One, I had a casual chat with the aunty next door about copper sulphate, and my knowledgeable aunty knew about a woman who had died that way. She said it was the most painful death possible, all your veins burst and you suffer for hours. This tale made my insides shudder. Second, on the day I was to do it, I noticed a street dog outside my house being teased by the neighborhood kids as he hunted for scraps of food. Nobody loved him. It would make no difference to the world if the dog wasn’t there. And I was pretty sure that its chemistry score would be awful. Yet, the dog wasn’t trotting off to the kirana store. He was only interested in figuring out a strategy for his next meal. And when he was full, he merely curled up in a corner with one eye open, clearly content and not giving a damn about the world. If he wasn’t planning to die anytime soon what the hell was I ranting about? I threw the copper sulphate in the bin. It was the best two bucks I ever wasted.

So why did I tell you this story? Because sometimes the pressure gets too much; like it did for the IITian who couldn’t take it no more. On the day he took that dreadful decision, his family and friends were shattered, and India lost a wonderful, bright child. And as the silly but true copper sulphate story tells you-it could happen to any of us or those around us.

So please be on the lookout, if you see a distressed young soul, lend a supportive, non-judgmental ear. When I look back, I thank that aunt and that dog for unwittingly saving my life. If God wanted us to take our own life, he would have provided a power off button. He didn’t, so have faith and let his plan for you unfold. Because no matter how tough life





Student of IIT Bombay Found Dead in Campus

MUMBAI:  A student of IIT Bombay has been found dead in campus. It was apparently a case of suicide and he has left a note, say sources.


Jitesh Sharma, 21 -- a third year student of chemical engineering -- was suffering from depression and was undergoing counselling at the institute, sources said. 

His body was found on the terrace of a hostel in the campus last evening. The young man, who was from Rohtak, lived in a different hostel.

Preliminary investigations indicted that he had consumed some poisonous substance. A container of sodium azide acid, a highly corrosive substance, was found next to his body.
The suicide note, which was written in Hindi and found in his room, indicated that he was worried about the results of his exams and was apprehensive about not getting a good placement.

"I should not have been into this field. I did a mistake by passing JE exam. I have learnt to be away from my parents," the note read, according to sources.

Jitesh was apparently not doing well in studies and was yet to clear a few subjects from his first year semester exams, sources said.  
He had sat for two exams - one on April 24 and another on April 29 -- repeat exams that he failed to clear in first year. The family was aware he was under stress, said police sources.

An accidental death report has been registered and further investigations are on, the police said.

lucknow city unmarried girl gave birth to child in washroom of collage

अविवाहित छात्रा ने कालेज के शौचालय में जन्मा बच्चा...

लखनऊ। अलीगढ़ के एक डिग्री कालेज में परीक्षा देने आई एक अविवाहित छात्रा ने कालेज के शौचालय में एक बच्चे को जन्म दे दिया। कालेज के शौचालय में छात्रा के बच्चे को जन्म देने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई।
अलीगढ़ के वार्ष्णेय डिग्री कालेज में ग्रामीण क्षेत्र की एक छात्रा बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने आई थी। इस छात्रा ने परीक्षा के बीच में ही कालेज के शौचालय में बच्चे को जन्म दे दिया।

अलीगढ़ के इस कालेज में अपने तरह की इस पहली घटना से सनसनी फैल गई। छात्रा तथा नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में लड़की तथा बच्चे को भर्ती कराने के बाद घर में सूचना दी गई। लड़की के घरवाले अब किसी भी कीमत पर लड़की तथा बच्चे को अपनाने को तैयार नहीं हैं। अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि छात्रा का प्रेमी उसी के गांव का निवासी है

Tuesday, April 28, 2015

Nepal earthquake: 'Nine out of 10 soldiers' in rescue mission

Nine out of 10 Nepalese troops are said to be involved in search and rescue operations, as the country pleads for more foreign aid to deal with a massive earthquake that killed 4,000 people.
Almost the entire army and police has joined the quake effort, officials say.

China, India, the UK and US are among those sending aid from abroad. Nepal says it needs everything from blankets and helicopters to doctors and drivers.
Some 200 climbers stranded by the quake on Mount Everest are being rescued.
About 60 of the climbers had been brought to safety by helicopters on Monday, according to Tulsi Gautam, the chief of Nepal's tourism agency.
He told the BBC that helicopters were only ferrying two people at a time because of the risk of flying at such a high altitude. The climbers had been unable to leave the mountain because of avalanches triggered by the tremors.
The quake, which struck on Saturday, is now known to have injured at least 7,000 people. Vast tent cities have sprung up in Nepal's capital, Kathmandu, for those displaced or afraid to return to their homes.
Several aftershocks have been reported - the latest on Monday night. Across the country, thousands are camping outside for the third night. There are shortages of water, food and electricity, and fears of outbreaks of disease.

Monday, March 30, 2015

इनके कारनामे को देख आप भी रह जायेंगे हैरान


इस नन्हें से बालक ने दिखाया न्यूटन के लॉ को ठेंगा, देखें इसका अनोखा कारनामा -

क्या देश भर में गौ - मांस पे प्रतिबन्ध से आप सहमत हैं ?

Become  a part of POLL
          VOTE YOUR OPINION------------------------------------>>>>>>>


India will use all its "might" to ban cow slaughter across the country, Home Minister Rajnath Singh said in a speech to spiritual leaders, as the Hindu nationalist government moves to fulfil a poll promise of Prime Minister Narendra Modi.A renewed thrust by Modi's Bharatiya Janata Party (BJP) to protect cows, worshipped by majority Hindus, has led to a clamp down on beef trade run mostly by Muslims.
India is the world's second largest beef exporter and fifth biggest consumer.
Maharashtra, India's second most populous state, extended a ban on the slaughter of cows to bulls and bullocks this month. Other BJP-led states such as Jharkhand and Haryana have also tightened curbs.
"How can we accept the fact that cow slaughter is allowed in this country?" Singh said on Sunday. "We will use all our might to ban it. We will try to build a consensus."
Critics say tougher anti-beef laws discriminate against Muslims, Christians and lower-caste Hindus who rely on the cheap meat for protein, and fear they could pave the way to a nationwide ban that would threaten thousands of jobs.
India has some 300 million cattle, and animals foraging for food are a familiar sight on the rubbish-strewn streets of towns and villages. Their numbers could swell by 200,000 in Maharashtra alone as farmers abandon animals they can't sell, according to the beef trade.
Modi, who in his election campaign last year criticised the previous government for promoting beef exports, in 2011 spearheaded a ban on beef trade in his home state of Gujarat that he led for more than a decade.
There is no central law on cattle slaughter though various states have brought in their own legislation.
Maharashtra's latest ban has been widely ridiculed on social media and traders in Mumbai have shut abattoirs for days in protest.
Mohammad Ali Qureshi, president of the Bombay Suburban Beef Dealers Association, said a nationwide ban on beef will fail as people in several regions enjoy the meat that is a cheap source of protein.
"A nationwide ban on cow slaughter is impossible," Qureshi said. "If the government takes any such decision we won't sit quiet and their will be nationwide protest. They will have to regret their decision."

Sunday, March 29, 2015

uppsc written exam paper leak

UPPCS का पेपर एग्‍जाम शुरू होने के पहले हुआ लीक, पुलिस कर रही है जांच
UPPCS यानी यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन का पेपर सुबह साढ़े 9 बजे प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने के पहले ही लीक हो गया. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
खबर है कि पर्चा एग्‍जाम शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले लीक हुआ और बाजार में इसे 5-5 लाख रुपये में बेचा गया. हालांकि पेपर लीक होने की खबर के बीच ही परीक्षा शुरू कर दी गई.

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक्जाम से एक घंटे पहले साढ़े 8 बजे 5 लाख रुपये में पेपर बेचना शुरू किया. खबर है कि कुछ लड़कों ने पैसों का इंतजाम कर पेपर खरीदे. इसके बाद वाट्सअप पर भी पेपर को सर्कुलेट कर दिया गया.

Thursday, March 26, 2015

world longest high wire water crossing CAR London

अविश्वसनीय! आपने अबतक नहीं देखा कार का ऐसा कारनामा

मंगलवार को लंदन के हार्ट में स्थित टेम्स नदी पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब टाटासमूह की कार कंपनी जगुआर की जगुआर XF कार ने दो तारों पर चलकर नदी को पार किया और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. पेश है उस अनूठे दृश्य की एक झलक....

When will MS take this Decision ?

क्या इस वर्ल्ड कप के बाद धौनी को ले लेना चाहिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास? 
*नीचे कमेंट कर जाहिर करें अपनी राय


Saturday, March 21, 2015

Bihar: Nitish Kumar govt cancels class X exams at 4 centres after reports of mass cheating




Upbraided by the Patna High Court over the failure to curb rampant cheating in the ongoing Bihar matriculation examinations, an embarrassed Nitish Kumar government on Friday got into damage control mode by cancelling exams at four centres. The state government also took seven policemen into custody for dereliction of duty.

CM Nitish Kumar held a meeting with Bihar Education Minister P.K. Shahi and senior officials and directed them to crack down on students who indulge in exam malprctices.

"Use of unfair means in examination centres cannot be tolerated under any circumstances," he said, adding, "Stern action will be taken against the policemen and others for abetting cheating in examinations."

The chief minister said he had taken cognizance of the pictures of cheating at the examination centres despite the presence of policemen. "I have instructed the education minister, director general of police, principal home secretary and principal education secretary that cheating at exam centres will not be tolerated at any cost," he said. Nitish said all the district magistrates and superintendents of police had been given strict instruction to check cheating during the examinations He also asked Education Secretary R.K. Mahajan to hold meeting with the Bihar School Examination Board to take appropriate steps.

The CM, however, said the pictures of the mass copying during matriculation examination did not reflect the true picture of the entire Bihar. "Bihari students are meritorious who make their presence felt across the country and the world with their talents," he said. Nitish Kumar appealed to guardians of the examinees to desist from indulging in unfair means to help their wards. "I have told the guardians, relatives and friends of the candidates that cheating does not help acquire talent. "The future of students cannot be built on the certificates acquired through such means," he said.

Education Secretary R.K. Mahajan later said the examination at four centres - two in Vaishali and one each in Saharsa and Nawada district - had been cancelled. "We will cancel the examinations at the centres wherever mass copying is reported," he said.

The centres where the examinations have been cancelled include Vidya Niketan and St. Francis School in Mahnar block of Vaishali district and government high schools at Simri in Saharsa and Nawada districts

rai bareli train accident driver already knew about train brake failed


उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास हुआ रेल हादसा और घातक हो सकता था. ड्राइवर को पहले से पता था कि ट्रेन के ब्रेक फेल हैं और उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सामने से आती गंगा-गोमती एक्सप्रेस से नहीं टकराने दिया. इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 10 की हालत नाजुक है.

दुर्घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने रेल हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है.
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को लखनऊ के SGPGI और KGMU में दाखिल कराया गया है. कई मृतकों और घायलों को गैस कटर से बोगियों को काटकर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के आगे निगोहां के पास ही ड्राइवर को पता चल गया था कि ट्रेन का ब्रेक फेल है. यही वजह है कि स्टॉपेज होने के बावजूद ट्रेन बछरावां रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी. सामने से गंगा-गोमती एक्सप्रेस आ रही थी. उस ट्रेन से सीधी टक्कर से बचने के लिए जनता एक्सप्रेस के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को बगल में ठोकर लाइन पर उतार दिया. ठोकर लाइन रेलवे स्टेशनों से कुछ आगे जाकर खत्म हो जाती है, इसका इस्तेमाल ट्रेन की पटरी बदलने के लिए किया जाता है. इस ट्रैक के खत्म होते ही जनता एक्सप्रेस पलट गई और यह हादसा हो गया. हालांकि, रेलवे की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.

उत्तर रेलवे के सूत्रों के मुताबिक ट्रेन को बछरावां रेलवे स्टेशन पर रुकना था, लेकिन वह बिना रुके दूसरी पटरी पर चली गई और इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए. उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि ट्रेन एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसकी जांच रेलवे सिक्योरिटी कमिश्नर करेंगे. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये और मामूली घायलों को बीस-बीस हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल समेत अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर भेजा. क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. देर रात तक एक ट्रैक के चालू होने की संभावना है.

लखनऊ और रायबरेली से राहत और बचाव की टीमें बछरावां में हादसे के शिकार लोगों की मदद कर रही हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिवार को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद देने का ऐलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'रायबरेली की रेल दुर्घटना बहुत ही दुखद है. मैं रेल मंत्रालय को उनकी तत्परता के लिए बधाई देना चाहता हूं.' रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया, 'अब तक जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक 31 लोगों की जान गई है. यहां 30 लोग भर्ती हैं. 6 लोग रायबरेली में भर्ती है और तीन लोग प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती है. रेलवे के सभी डॉक्टर मौके पर पंहुच गए थे.'

Tuesday, March 17, 2015

vaginal capsule to boost sex-life of older women


आनंद में बाधा नहीं बनेगी महिलाओं की उम्र

मेनोपॉज के बाद अमूमन महिलाओं के लिए सेक्स करना तकलीफदेह हो जाता है. अधिक उम्र की महिलाओं के लिए यौनांग पर लगाने वाला एक ऐसा जेल विकसित किया गया है, जिसके इस्तेमाल से वे सेक्स में पहले जैसी संतुष्टि हासिल कर सकती हैं. 14 दिनों तक किए गए एक शोध में 40 से 75 वर्ष की महिलाओं को शामिल किया गया था.
शोध में पाया गया कि सीधे यौनांग के जरिए इस्तेमाल में लाया गया सॉफ्टजेल जैसा 'टीएक्स-004एचआर' नाम के दवा की वजह से 63 फीसदी महिलाओं में यौनक्रिया को लेकर संतुष्टि में वृद्धि हुई, जबकि बिना दवा वाले जेल का इस्तेमाल करने वाली 48 फीसदी महिलाओं में इस तरह का कोई परिवर्तन नहीं देखा गया.

वैज्ञानिकों के अनुसार, ऐसी महिलाएं जिन्हें पीरियड आना बंद हो चुका हो तथा जिन्हें सेक्स के दौरान दर्द होता हो या यौनांग से जुड़ी समस्या हो उनके लिए शरीर में सेक्स हार्मोन 'एस्ट्रोजेन' बढ़ाना वाला यह उपचार जीवन में संतुष्टि प्रदान करने वाला साबित हो सकता है.

अमेरिका के क्लीवलैंड में स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स (यूएच) के केस मेडिकल सेंटर में कार्यरत शेरिल किंग्सबर्ग ने कहा, 'मेनोपॉज के बाद अमूमन महिलाओं को जलन की समस्या होती है, लेकिन एस्ट्रोजेन की कमी के कारण दर्द और सेक्स के दौरान असहज महसूस करना जैसी अन्य समस्याएं भी होती हैं.' किंग्सबर्ग ने कहा, 'बात जब महिलाओं के लिए सेक्स की हो तो उनके पास विकल्प का होना बेहद अहम है तथा टीएक्स-004एचआर वैगीकैप को यदि एफडीए मान्यता दे देता है तो यह महिलाओं में मेनोपॉज के बाद होने वाली समस्याओं के लिए नया उपचार साबित हो सकता है.'

टेक्सास के ऑस्टीन में हाल ही में हुए इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ वूमंस सेक्सुअल हेल्थ (आईएसएसडब्ल्यूएसएच) की वार्षिक बैठक में यह रिसर्च प्रस्तुत किया गया.


Sunday, March 15, 2015

what he or she is thinking during love making

            प्यार के उन खास पलों में क्या सोचते हैं आप?


एक पुरानी कहावत है कि महिलाएं प्यार पाने के लिए शारीरिक संबंध बनाती हैं, जबकि पुरुष संबंध बनाने के लिए प्यार करते है. लेकिन यहां गौर फरमाने वाली बात यह है कि अपने पार्टनर के साथ प्यार के उन खास पलों में आपके मन में क्या चल रहा होता है. यानी उस वक्त आप क्या सोच रहे होते हैं. अध्ययन के लिए पूछे गए इस सवाल के कई दिलचस्प जवाब सामने आए हैं. कई लोगों ने स्वीकार किया कि वह यही सोचते हैं कि वह अपने पार्टनर के एक्स से बेहतर हैं या नहीं और क्या वह अपनी पार्टनर को संतुष्ट कर पाएंगे.
हाल ही इस ओर एक अध्ययन में प्यार के उन पलों में पुरुष और महिला दोनों की सोच को लेकर सवाल किए गए. जो जवाब आएं उनमें से कुछ ऐसे हैं-

कई पुरुषों ने स्वीकार किया कि जब कभी उनकी पार्टनर अपने कपड़े उतारती है तो वो सोचते हैं कि क्या उनकी पार्टनर हॉट है? लोगों ने कहा कि वह ऐसे समय में उत्तेजित हो जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही मन के किसी कोने में पार्टनर की हॉटनेस को परखने भी लगते हैं.

अक्सर उन खास पलों में पुरुष का दिमाग संबंध बनाने पर केंद्रित रहता है. जबकि महिला के मन में कई सारे सवाल चल रहे होते हैं. मसलन, क्या उसका पार्टनर हमेशा उसके साथ रहेगा या नहीं? क्या वह अपने साथी को खुश कर पाएगी?

आम तौर पर महिलाओं के मन में यह सवाल भी कौंधता है कि जाने उसका पार्टनर कितनी महिलाओं के साथ संबंध बना चुका है. हालांकि उन्हे ऐसे पुरुष पंसद होते हैं, जिन्हें शारीरिक संबंध बनाने का अनुभव होता है, क्योंकि ऐसे साथी उनकी कामुकता बढ़ाने में मदद करते हैं.

स्टडी के मुताबिक, महिलाएं संबंध बनाने के दौरान पार्टनर द्वारा की गई तारीफ को पसंद करती हैं. यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उनकी उत्तेजना भी बढ़ती है.

Saturday, March 14, 2015

kanpur kareram village girl refuses marriage

दूल्हे को जोड़-घटाव भी नहीं आता था, दुल्हन ने लौटाई बरात











शायद यह बात आपको फिल्मी लगे, मगर छोटे शहरों की लड़कियां अपनी शर्तों पर जीना सीख रही हैं. कानपुर से 60 किलोमीटर दूर कारेरामपुर गांव में अनोखा वाकया हुआ. एक लड़की को जब यह पता चला कि उसका होने वाला पति अनपढ़ है तो उसने बारात ही लौटा दी. 


यह कहानी किसी कॉन्फिडेंट और मॉडर्न शहरी लड़की की नहीं, बल्कि एक छोटे से गांव में रहने वाली लवली की है. हुआ यूं कि अपनी शादी के दिन जब लवली पता चला कि उसका होने वाला पति पढ़ा लिखा नहीं है, तो उसने बरात को उल्टे पांव लौटा दिया.
कारेरामपुर गांव में रहने वाले मोहर सिंह ने अपनी बेटी लवली की शादी इटावा के निवासी बाबूराम के पुत्र राम बरन से तय की थी. बताया जाता है कि मोहर सिंह और बाबूराम में दूर की रिश्तेदारी होने की वजह से यह रिश्ता तय हुआ था. रसूलाबाद थाने के प्रमुख सुनील यादव के अनुसार, 'शादी से थोड़ी देर पहले लवली की सहेलियों ने राम बरन से पूछ लिया कि 15 और 6 का कुल कितना होता है. इस पर राम बरन ने जवाब दिया 17. जब लवली को पता चला कि दूल्हा अनपढ़ है, तो उसने फेरे लेने से मना कर दिया.'

लड़की वालों ने लड़के वालों पर झूठ और फरेब का आरोप लगाया है. पूरी जांच पड़ताल के बाद यह उजागर हुआ कि शादी तय करते वक्त लवली और उसके घरवालों को कोई और लड़का दिखाया गया था, लेकिन असलियत में उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से कराई जा रही थी जो अनपढ़ था. मामला जब रसूलाबाद थाने पहुंचा तो लड़के वालों ने अपनी गलती मान ली और बारात वापस चली गई.




Friday, March 13, 2015

parents physically assaulted daughter on the street of benglaru

                       बंगलुरु: मां-बाप ने सरेआम सड़क पर बेटी को पीटा

बंगलुरु की एक लड़की को अपनी मर्जी से शादी करने की इच्‍छा जताना महंगा पड़ गया. लड़की के माता-पिता ने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी और लगभग 30 लोगों ने यह तमाशा देखा.
यह घटना बंगलुरु में डॉमलर फ्लाईओवर के पास बुधवार की सुबह हुई. लड़की को पिटता देख दो महिलाओं (नाम न छापने की अपील की) ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे ले जाकर अपनी कार में बिठाया. इन महिलाओं ने पिटाई की फोटो भी खींच लीं. जब महिलाएं लड़की को बचाकर अपनी कार में ले गईं तो पिता उनकी कार पर ही चढ़ गया.

Tuesday, March 10, 2015

nagaland-lynching-victim-buried-22-arrest

नागालैंड रेप आरोपी की हत्या
नगालैंड के दीमापुर में सेंट्रल जेल से बाहर लाकर मारे गए रेप के आरोपी की हत्या के दोषियों की पुलिस ने गिरफ्तारी तेज कर दी है. वहीं, अब तक इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अब घटना से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.केंद्र सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द रेप आरोपी के हत्यारों को गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. हरकत में आई स्थानीय प्रशासन ने अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी की है. भीड़ में आए हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन वीडियो फुटेज खंगाल रहा है. उस दौरान कई लोगों ने वीडियो शूट की थी.
वहीं, रेप आरोपी की हत्या के बाद 4000 बंगाली मुसलमान नगालैंड से पलायन कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि बंग्लादेशी मुस्लिमों को यहां से निकाला जाए. दीमापुर के मुस्लिम काउंसिल के मुताबिक इस घटना में डरे हुए 1000 परिवारों ने घर छोड़ा है.
आपको बता दें कि 5 मार्च को रेप के एक मामले में आरोपी सैयद फरीद खान को भीड़ ने जेल से खींच कर बाहर निकाला था, उसकी पिटाई की, उस पर पत्थर मारे और उसे सात किलोमीटर दूर दीमापुर शहर के केंद्र की ओर ले जाया गया. रास्ते में चोट के चलते उसकी मौत हो गई थी.
करीमगंज के उपायुक्त संजीव गोहैन बरुआ ने बताया कि खान को सख्त सुरक्षा के बीच रविवार को करीमगंज जिले के बोसला गांव में दफन कर दिया गया. काफी संख्या में लोग पूर्व मंत्री एवं करीमगंज (दक्षिण) विधायक सिद्दिकी अहमद मौजूद थे. खान का शव शनिवार शाम करीमगंज लाया गया, जिसे नगालैंड के अधिकारियों ने दीमापुर मुस्लिम काउंसिल को सौंपा था. जिले से आई आधिकारिक खबरों में बताया गया है कि कई राजनीतिक, सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के असम में बराक घाटी को बंद किए जाने के आह्वान के चलते तमाम दुकानें और बाजार बंद रहे और सड़कों पर वाहन भी नहीं दिखे.
वहीं, इस पूरी घटना में रेप के आरोपी को जेल से खींचकर बाहर निकालने में पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लग रहा है. यह भी सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस को 10 हजार लोगों के जुटने और हिंसक होने की जानकारी थी, फिर भी उसने कार्रवाई क्यों नहीं की. इसके अलावा 10 हजार लोगों की भीड़ जब जेल में घुसी तो सबको कैसे पता लगा कि आरोपी कौन है और वह सीधे उस तक कैसे पहुंचकर उसे बाहर तक खींचकर कैसे ले आई. इस मामले की जांच को एक रिटायर्ड सेशन जज को सौंप दी गई है.

Saturday, February 21, 2015

world-cup-pakistan-breaks-world-record-against-westindies


वर्ल्ड कपः वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान का 'शर्मनाक' वर्ल्ड रिकॉर्ड


आईसीसी वर्ल्ड कप के पूल बी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसे कोई भी टीम दोहराना नहीं चाहेगी. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के 311 रनों के लक्ष्य के जवाब में महज एक रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. वनडे इंटरनेशनल में इतने कम रन पर चार विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान पहली क्रिकेट टीम बन गई है.
पाकिस्तान से पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के नाम दर्ज था. 2006 में जिंबाब्वे के खिलाफ कनाडा ने चार रन पर चार विकेट गंवाए थे. पहले 4 ओवरों में पाकिस्तानी टीम ने 4 विकेट खोकर 1 रन ही बनाए.

पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर नासिर जमशेद बिना खाता खोले टेलर की गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच थमा बैठे. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर यूनिस खान भी शून्य पर पवेलियन लौटे. तीसरे ओवर में हैरिस सोहैल के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा और चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद चलते बने. इन चार में से तीन विकेट जेरोम टेलर ने लिए जबकि चौथा विकेट जेसन होल्डर के नाम रहा.

पाकिस्तानी दुल्हे को राजस्थानी दुल्हनियां ने कहा, 'पधारो म्हारे देस'

गुलाबी नगरी जयपुर में मेहमान आए हैं, सरहद पार से बेहद खास मेहमान. कानोता गांव की बिटिया के लिए पाकिस्तानी दुल्हे के इंतजार में शहर के नारायण निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया था. दुल्हे मियां के साथ पाकिस्तान से करीब सवा सौ बाराती इस अनूठी शादी में शिरकत करने आए थे. 


ये नजारा था पाकिस्तान के अमरकोट के राणा हमीर सिंह के बेटे करणी सिंह और कानोता ठिकानेगुलाबी नगरी जयपुर में मेहमान आए हैं, सरहद पार से बेहद खास मेहमान. कानोता गांव की बिटिया के लिए पाकिस्तानी दुल्हे के इंतजार में शहर के नारायण निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया था. दुल्हे मियां के साथ पाकिस्तान से करीब सवा सौ बाराती इस अनूठी शादी में शिरकत करने आए थे. ये नजारा था पाकिस्तान के अमरकोट के राणा हमीर सिंह के बेटे करणी सिंह और कानोता ठिकाने के मान सिंह की बेटी पदमिनी की शादी का.


पारंपरिक राजपूती अंदाज में हुई इस शादी में पाकिस्तानी मेहमानों और राजनीति के लोगों के साथ भारत के ठिकानेदारों व बॉलीवुड के लोगों ने शिरकत की. शादी में आए कई बाराती पहली बार भारत आए हैं. भारत के बारे में अपने राजनेताओं से उन्होंने कुछ और ही सुन रखा था. करणी सिंह के बचपन के दोस्त मीर आबिद, और मुकर्रम ने बताया कि उन्हें यहां की मेहमाननवाजी खासी पसंद आई. राजस्थानी खाने ने भी बारातियों का दिल जीत लिया. नारायण निवास बारात पहुंची भी पूरी शानो शौकत से. ऊंट, हाथी  और घोड़े पर सवार होकर बाराती शहर की सड़कों से गुजरे तो लोग अपनी छतों और खिड़कियों पर आकर परदेसी दुल्हे को आशिर्वाद देने लगे.
पारंपरिक राजपूती अंदाज में हुई इस शादी में पाकिस्तानी मेहमानों और राजनीति के लोगों के साथ भारत के ठिकानेदारों व बॉलीवुड के लोगों ने शिरकत की. शादी में आए कई बाराती पहली बार भारत आए हैं. भारत के बारे में अपने राजनेताओं से उन्होंने कुछ और ही सुन रखा था. करणी सिंह के बचपन के दोस्त मीर आबिद, और मुकर्रम ने बताया कि उन्हें यहां की मेहमाननवाजी खासी पसंद आई. राजस्थानी खाने ने भी बारातियों का दिल जीत लिया. नारायण निवास बारात पहुंची भी पूरी शानो शौकत से. ऊंट, हाथी  और घोड़े पर सवार होकर बाराती शहर की सड़कों से गुजरे तो लोग अपनी छतों और खिड़कियों पर आकर परदेसी दुल्हे को आशिर्वाद देने लगे.
दुल्हन के पिता राणा हमीर सिंह ने कहा, 'इस शादी से दोनों ही परिवार काफी खुश हैं.  यह शादी हमने आपसी रजामंदी से तय की थी.  दुल्हा पाकिस्तान के जाने-माने सोढ़ा परिवार से है.' दूल्हे के परिवार के लोग भी शादी को लेकर काफी खुश दिखे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दुल्हा दुल्हन के होली के बाद पाकिस्तान रवाना होने का कार्यक्रम है.
इस खूबसूत जोड़े को आशिर्वाद देने के लिए शहर के सभी खास लोग भी पहुंचे. पाकिस्तान से भी कई राजनेता इस शादी में शिरकत करने पहुंचे. इसके अलावा हिन्दुस्तान के कई रजवाड़े और राजनीतिक चेहरे इस शादी के गवाह बने.
 के मान सिंह की बेटी पदमिनी की शादी का.पारंपरिक राजपूती अंदाज में हुई इस शादी में पाकिस्तानी मेहमानों और राजनीति के लोगों के साथ भारत के ठिकानेदारों व बॉलीवुड के लोगों ने शिरकत की. शादी में आए कई बाराती पहली बार भारत आए हैं. भारत के बारे में अपने राजनेताओं से उन्होंने कुछ और ही सुन रखा था. करणी सिंह के बचपन के दोस्त मीर आबिद, और मुकर्रम ने बताया कि उन्हें यहां की मेहमाननवाजी खासी पसंद आई. राजस्थानी खाने ने भी बारातियों का दिल जीत लिया. नारायण निवास बारात पहुंची भी पूरी शानो शौकत से. ऊंट, हाथी  और घोड़े पर सवार होकर बाराती शहर की सड़कों से गुजरे तो लोग अपनी छतों और खिड़कियों पर आकर परदेसी दुल्हे को आशिर्वाद देने लगे.


पारंपरिक राजपूती अंदाज में हुई इस शादी में पाकिस्तानी मेहमानों और राजनीति के लोगों के साथ भारत के ठिकानेदारों व बॉलीवुड के लोगों ने शिरकत की. शादी में आए कई बाराती पहली बार भारत आए हैं. भारत के बारे में अपने राजनेताओं से उन्होंने कुछ और ही सुन रखा था. करणी सिंह के बचपन के दोस्त मीर आबिद, और मुकर्रम ने बताया कि उन्हें यहां की मेहमाननवाजी खासी पसंद आई. राजस्थानी खाने ने भी बारातियों का दिल जीत लिया. नारायण निवास बारात पहुंची भी पूरी शानो शौकत से. ऊंट, हाथी  और घोड़े पर सवार होकर बाराती शहर की सड़कों से गुजरे तो लोग अपनी छतों और खिड़कियों पर आकर परदेसी दुल्हे को आशिर्वाद देने लगे.
दुल्हन के पिता राणा हमीर सिंह ने कहा, 'इस शादी से दोनों ही परिवार काफी खुश हैं.  यह शादी हमने आपसी रजामंदी से तय की थी.  दुल्हा पाकिस्तान के जाने-माने सोढ़ा परिवार से है.' दूल्हे के परिवार के लोग भी शादी को लेकर काफी खुश दिखे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दुल्हा दुल्हन के होली के बाद पाकिस्तान रवाना होने का कार्यक्रम है.
इस खूबसूत जोड़े को आशिर्वाद देने के लिए शहर के सभी खास लोग भी पहुंचे. पाकिस्तान से भी कई राजनेता इस शादी में शिरकत करने पहुंचे. इसके अलावा हिन्दुस्तान के कई रजवाड़े और राजनीतिक चेहरे इस शादी के गवाह बने.